नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने फिर से चुनावों का बिगुल बजा दिया है. चुनाव आयोग ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये जाने की घोषणा की है. इन सीटों पर 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी।
जिन राज्यों में विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं उनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.
यह उपचुनाव 10 जुलाई को बिहार की एक, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून होगी। नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई है। वोटिंग 10 जुलाई को होगी और नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।
मध्य प्रदेश से अमरवाड़ा की सीट के साथ इन सभी सीटों पर उपचुनाव होगा। एमपी विधानसभा क्रमांक 123 की यह सीट कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफे के बाद से रिक्त है। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक कमलेश शाह ने पिछले दिनों इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ले ली थी। इसके बाद से यह सीट खाली घोषित कर दी गई थी। आइए जानते है किस राज्य की किस सीट पर होगा चुनाव।
0 क्यों हो रहे हैं उपचुनाव
10 जुलाई को बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. यहां बीमा भारती विधायक थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया. उन्हें लोकसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा.
पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीट जिन पर उपचुनाव होने हैं
मानिकतला
राणाघाट साउथ
बागदा
रायगंज
0 लोकसभा चुनाव में मिली एनडीए को जीत
देश में हाल ही में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. इनके नतीजे 4 जून को आए हैं. इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. हालांकि, 2014 के बाद ये पहला मौका है, जब बीजेपी ने इस चुनाव में अकेले बहुमत हासिल नहीं किया. पार्टी को 240 सीटें मिली हैं. वहीं एनडीए ने 293 सीटें हासिल की हैं. जबकि इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं।
0 किस राज्य की किस सीट पर होना है चुनाव? सीट राज्य खाली होने की वजह
रुपौली बिहार विधायक बीमा भारती ने इस्तीफा दिया
रायगंज बंगाल विधायक कृष्णा कल्याणी ने दिया इस्तीफा
रानाघाट दक्षिण – मुकुटमणी अधिकारी ने दिया इस्तीफा
बगदा – बिस्वाजीत दास ने दिया इस्तीफा
माणिकताला – विधायक सधन पांडे का निधन
विक्रावंदी तमिलनाडु विधायक थिरू एन पी का निधन
अमरवाड़ा मध्य प्रदेश विधायक कमलेश प्रताप ने दिया इस्तीफा
बद्रीनाथ उत्तराखंड राजेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद हुई खाली
मंगलौर – विधायक सरवत अंसारी का निधन
जालंधर वेस्ट पंजाब विधायक शीतल अंगुरल ने दिया इस्तीफा
देहरा हिमाचल प्रदेश विधायक होशयार सिंह ने दिया इस्तीफा
हमीरपुर – आशीष शर्मा का इस्तीफा
नालागढ़ – केएल ठाकुर का इस्तीफा
Leave a Reply