BREAK:कोरबा प्रेस क्लब के राजेन्द्र अध्यक्ष, नागेन्द्र सचिव निर्वाचित

कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब की वर्ष 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी गठन हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत गुरुवार को मतदान संपन्न हुआ। राजेन्द्र जायसवाल क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित हुए वहीं नागेन्द्र श्रीवास सचिव चुने गए। निर्वाचन उपरांत आतिशबाजी करते विजय रैली प्रेस क्लब तिलक भवन से प्रेस काम्प्लेक्स तक निकाली गई।

निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया प्रेस क्लब तिलक भवन में संपन्न हुई जिसमें आज सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित समय अवधि में मतदान संपन्न कराया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने सहयोगियों के साथ मिलकर सुचारू मतदान संपन्न कराया जिसमें कुल 172 सदस्यों में से 168 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया।
मतदान उपरांत मतगणना की कार्रवाई प्रारंभ हुई। सबसे पहले कार्यकारिणी सदस्य का परिणाम घोषित हुआ। कार्यकारिणी सदस्य के नौ उम्मीदवारों में से राजकुमार शाह 69 मत, शेख असलम 61 मत व नीलम पड़वार 51 मत से विजयी निर्वाचित हुए।
इसी प्रकार अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी राजेन्द्र जायसवाल 84 मत प्राप्त कर विजयी हुए।
सचिव के लिए प्रत्याशी नागेंद्र श्रीवास को 120 मत से विजय हासिल हुई। उपाध्यक्ष के दावेदार रामेश्वर ठाकुर 67 मत प्राप्त कर विजयी हुए। संरक्षक के लिए मनोज शर्मा 87 मत प्राप्त कर विजयी हुए। उप सचिव के लिए रघुनंदन सोनी 75 मत प्राप्त कर विजयी रहे। कोषाध्यक्ष के लिए ई. जयंत को 88 मत प्राप्त हुए। निर्वाचित घोषित हुए प्रत्याशियों को मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विजयी प्रत्याशियों को रंग-गुलाल लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर व मिठाई खिलाकर बधाई का सिलसिला चलता रहा। प्रेस क्लब ने सुचारु चुनाव संचालन के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *