कोरबा। टी पी नगर में विवाद करने व युवक पर पेचकस से हमला करने वाली महिला को गिरफ़्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है।
26 जून को प्रार्थी के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र देकर सीएसईबी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दोपहर करीब 12 बजे टी.पी.नगर कोरबा स्थित पिण्डा एण्ड लक्की आटो डील दुकान में अपने दोस्त से मिलने आया था। उसी समय मंजीत कौर आयी और तुम्हारा मालिक कहां है बहुत रिपोर्ट करता है कहते हुए गाली देते कहा कि, कहीं पर मिलेगा तो जान सहित मारूंगी। प्रार्थी और अज्जु बरेठ ने गाली देने से मना किया तो सामने रखे पेचकस को पकड़कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए इसकी तरफ आयी तो यह दुकान तरफ घुस गया। प्रार्थी को मारने के लिए मंजीत कौर दुकान अंदर घुसकर दौड़ाने लगी तो वह जान बचाकर बाहर निकल रहा था कि तभी पेचकस से इसके पीठ में मार दी।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 383/2024 धारा 452, 294, 506, 323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपिया मंजीत कौर पति कमल सिंह/गुरमीत सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी शारदा विहार अटल आवास चौकी मानिकपुर थाना सिटी कोतवाली कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
Leave a Reply