एक झपकी और 3 जिंदगियां तमाम,खड़े ट्रेलर में जा घुसी कार

बिलासपुर। एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। दुर्घटना में महिला सहित दो बेटियों की मौत हो गई। दो युवक भी घायल हो गए।
घटना बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शुभम विहार कॉलोनी में रहने वाला शर्मा परिवार कार क्रमांक cg 12 bc 1762 में सवार हो कर खाना खाने रायपुर रोड चकरभाठा स्थित एक होटल गया था। अंकित शर्मा अपनी मां प्रीति शर्मा 48 वर्ष, बहन श्रीमती श्रेया शर्मा 24 वर्ष, छोटी बहन 19 वर्षीय और अभिनव शर्मा के साथ भोजन उपरांत वापस घर आ रहे थे।
इस दौरान अंकित कार चलाते हुए सकरी–पेंड्रीडीह बाईपास होते हुए आ रहा था कि सकरी मेन रोड पर स्थित कार शो रूम के आगे स्टेट बैंक के सामने सड़क पर खड़ी ट्रेलर Rj 14 Gf 2688 से जा टकराई। बताया जा रहा है कि कार चला रहे अंकित को देर रात होने के चलते झपकी आ गई और हादसा हो गया। मौके पर ही अंकिता की मां 48 वर्षीया प्रीति शर्मा पति बदरानी लाल शर्मा, बेटी 24 वर्षीया श्रेया शर्मा पिता शुभम और छोटी बेटी श्रुति शर्मा 19 वर्ष की मौत हो गई। अंकित शर्मा और अभिनव शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बता दें कि श्रेया शर्मा की शादी कुछ माह पहले ही कानपुर में हुई थी। वह अपने मायके बिलासपुर आई थी।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *