KORBA:चोरों ने बढ़ाई मुसीबत,रास्ते में खड़ी ट्रेलर की चोरी

कोरबा। जिले में बढ़ती घरों,दुकानों और लगातार बाइक की चोरियों की बढ़ती वारदातों के बीच अज्ञात चोरों ने सड़क किनारे खड़ी की गई बिगड़ी हालत में ट्रेलर को ही पार कर दिया। फाइनेंस में खरीदे गए ट्रेलर के चोरी हो जाने से उसके मालिक की चिंता बढ़ गई है।
यह वारदात करतला थाना अंतर्गत ग्राम कोटमेर मार्ग में हुई है। रोशन कुमार पटेल, पिता स्व. चन्द्रीका प्रसाद पटेल, ग्राम देवरमाल, थाना उरगा का निवासी है। वह स्वयं का ट्रेलर वाहन चलाता है। प्रतिदिन की तरह 20 अगस्त 2024 को रात लगभग 10 बजे अपने घर से ट्रेलर को स्वयं चलाते हुए छाल (एडु) कोयला लोड करने जा रहा था कि करतला के ग्राम कोई मोड़ पेट्रोल पम्प कोटमेर के बीच, रात लगभग 12 बजे गाड़ी में कुछ खराब होने जैसा आया। गाड़ी को रोड के किनारे खड़ी कर जांच-पड़ताल किया तब देखा कि वाहन के क्राउन में आवाज आ रही थी, जिसके कारण एवं अधिक रात होने तथा लम्बा सफर होने के डर से ट्रेलर को वहीं रोड किनारे लगा कर दरवाजा लॉक कर दिया और छाल की ओर से आ रही अन्य ट्रेलर में लिफ्ट मांगकर वापस घर ग्राम देवरमाल आ गया। दूसरे दिन सुबह 11 बजे अपने ट्रेलर के पास पहुंचा तो उक्त स्थान पर नहीं थी। आस-पास बहुत खोजा परंतु कहीं नहीं दिखा तो करतला थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दिया।
अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 303(2)- BNS के तहत जुर्न दर्ज कर तलाश की जा रही है।

0 फायनेंस कराया है, किश्त का भुगतान जारी
ट्रेलर क्रमांक सी.जी. 12. एस. 5388 को आर. के. ट्रांसपोर्ट कंपनी से 18 मार्च 2023 को रकम 15 लाख 70 हजार रूपये में खरीदा था व अपने नाम पर एच.डी.बी. बैंक से फायनेंस कराया था। राशि का भुगतान प्रत्येक माह 40,167 रूपये की किश्तो पर कुल 45 माह में भुगतान किया जाना है। किश्त एच.डी.बी. बैंक के नियमानुसार प्रत्येक माह 40,167 रूपये के हिसाब से 17 माह का भुगतान कुल कर चुका है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *