छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना में बदलेंगे चेहरे,दिलीप मिरी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए, JCP से दो का इस्तीफा

0 गैर राजनीतिक संगठन के रूप में होगा विस्तार : मिरी

कोरबा। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना में जल्द ही चेहरे बदलने वाले हैं।छत्तीसगढ़िया लोगों के हितों की बात करने के लिए प्रदेश में इसकी स्थापना की गई लेकिन लंबा समय बीतने के साथ ही इसका राजनीतिक रूप से उपयोग कुछ लोगों के द्वारा किया जाने लगा है। यह पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक संगठन है लेकिन इसमें राजनीति का प्रवेश हो जाने से आमूलचूल परिवर्तन के संकेत दिए गए हैं। भिलाई में हुई संस्थापक सदस्यों की बैठक में कोरबा जिले के संयोजक रहे दिलीप मिरी को गैर राजनीतिक छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

पिछले दिनों कोरबा में आयोजित भोजली तिहार में शामिल होने के लिए पहुंचे रायपुर सहित अन्य जिलों के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का विस्तार किया जाएगा और प्रदेश की पूरी कार्यकारिणी बदली जाएगी। इसके लिए मंथन जारी है।
इस बीच जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (JCP) की केंद्रीय कार्यकारिणी से गजेंद्र रथ ने इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ-साथ रायपुर जिला अध्यक्ष धीरेंद्र साहू ने भी इस्तीफा दे दिया है। राजधानी और संगठन में यह मुद्दा काफी गर्म है जिसमें जय छत्तीसगढ़ पार्टी को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का नाम देकर राजनीतिक तौर पर कार्य किया जा रहा है लेकिन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना को विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक संगठन बनाने की कवायद हो रही है। कोरबा जिला संयोजक दिलीप मिरी ने बताया कि जल्द ही इसके लिए पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश स्तर पर रखी जाएगी। कोरबा आये छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संस्थापक सदस्य ललित साहू ने कहा है कि जल्द ही संगठन में परिवर्तन किया जाएगा। इस बीच संस्थापक सदस्यों की बैठक भिलाई में आयोजित की गई।