निहारिका मार्ग में हादसा:एक मौत, दूसरा गंभीर

कोरबा। मंगलवार को देर रात लगभग 9 बजे शहर के व्यस्त क्षेत्र निहारिका मुख्य मार्ग में हादसा हो गया। गरिमा मेडिको के सामने दूसरी तरफ बुधवारी से निहारिका की तरफ जा रही एक कार के चालक ने करीब 5 लोगों को चपेट में लेकर उन्हें घायल कर दिया। इनमें शामिल दो लोग काफी गंभीर रूप से चोटिल हो गए जिनमें से एक मनोज गोस्वामी ने अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद इलाज शुरू होने से पहले दम तोड़ दिया। दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है, उसका नाम सामने नहीं आ पाया है। दोनों बाइक से जा रहे थे कि ठोकर मार दिया।

इस घटना के बारे में सिविल लाइन थाना रामपुर से जानकारी अप्राप्त है। अन्य घायलों और दुर्घटना कारित वाहन के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार कार का चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था।
बता दें कि निहारिका मार्ग भी सुबह से लेकर रात तक व्यस्त रहने वाला मार्ग है और इस मार्ग में अक्सर सड़कों तक वाहनों के खड़े होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। इस अच्छी खासी चौड़ी सड़क पर बड़ा फुटपाथ भी है, फिर भी यातायात व्यवस्था लगातार बनाए रखने की जरूरत इस हादसे के बाद एक बार फिर महसूस की जा रही है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *