0 खदान में लगे वाहनों, मशीनों से चुराकर वहीं खपा रहे हैं
कोरबा। कोरबा जिले में संचालित secl की खदानों में सुनियोजित डीजल चोरी हो रही है। कहीं चोर अपने लिए काम कर रहे हैं तो कहीं किसी न किसी के इशारे में काम करते हुए भारी मशीनों और वाहनों से डीजल की चोरी कर दूसरे वाहनों में बेचकर आय अर्जित कर रहे हैं। दीपका क्षेत्र में जब मामला पकड़ में आया तो डीजल चोरों ने खुलासा किया वह जिस थाली में खा रहे हैं उसी में छेद भी कर रहे हैं। प्रबंधन लंबे समय से चले आ रहे हैं इस तरह के मामलों में हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। सुरक्षा के इंतजाम धरे के धरे रह गए हैं। हर दिन लाखों रुपए की डीजल चोरी हो रही है लेकिन एक-दो मामले ही कभी-कभार पकड़े जाते हैं।
दीपका थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट उपरांत पुलिस ने दो डीजल चोरों सहित चोरी का डीजल खरीदने वाले जेसीबी ऑपरेटर के विरुद्ध कार्रवाई की है।
गेवरा प्रोजेक्ट में सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक धनाराम सूर्यवंशी ने जो लिखित आवेदन दिया,उसके मुताबिक- दिनांक 27.08.24 को शाम लगभग 7 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि एक कैम्पर क्रमांक CG-12 BG – 4219 का चालक एवं उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति गेवरा खदान के भठोरा फेस पर खड़े डोजर वाहन से डीजल चोरी कर कैम्पर से भाग रहे हैं। उक्त सूचना पर अपने साथ स्टाफ सुरक्षा निरीक्षक नंदलाल राय, सुरक्षा प्रहरी परमजीत को लेकर गेवरा खदान भठोरा फेस के तरफ जा रहा था कि क्वारी आफिस के आगे रात्रि लगभग 8 बजे कैम्पर वाहन क्रमांक CG-12 BG-4219 तेज गति से आते दिखा तब पेट्रोलिंग वाहन को अड़ाकर कैम्पर को रोके तो कैम्पर में सवार दोनो व्यक्ति भागने लगे जिसे दौड़ाकर पकड़े । पकड़कर पूछताछ करने पर वाहन चलाने वाले ने अपना नाम फुलेश्वर कश्यप पिता रामायण प्रसाद कश्यप उम्र 31वर्ष साकिन बम्हनीकोना थाना हरदी बाजार एवं दूसरा व्यक्ति उमाशंकर राठौर पिता परमेश्वर राठौर उम्र 20वर्ष साकिन रलिया थाना हरदीबाजार का बताया। वाहन को चेक किये तो कैम्पर के केबिन के अंदर सामने एक 35लीटर वाले नीले रंग के जरीकेन में पूरा भरा हुआ 35लीटर डीजल तथा चालक सीट के पीछे तीन नग 35 लीटर वाले नीले रंग के जरीकन में पूरा भरा हुआ लगभग 105 लीटर डीजल कुल 140 लीटर डीजल भरा हुआ तथा दो खाली जरीकेन एक डीजल निकालने का पाईप मिला।
0 SECL में नियोजित हैं दोनों वाहन
फूलेश्वर कश्यप बताया कि उक्त कैम्पर और बोलेरो वाहन क्रमांक CG-12 BF-0879 दोनो एस.ई.सी.एल. गेवरा खदान में लगा हुआ है जिसका मैं संचालन करता हूं। कैम्पर बैकअप सेक्शन में चलता है जिसको उमाशंकर राठौर चलाता है तथा बोलेरो वाहन सीआईएसएफ पेट्रोलिंग में नाईट में चलता है, दिन में खाली रहता है। मैं बोलेरो वाहन में 7 नग 35 लीटर वाला खाली जरीकेन को लेकर गैस गोदाम के पास आकर जरीकेन को दीवाल से पार करके अंदर सीआईएसएफ बेरियर से पैदल अंदर जाकर उमाशंकर को कैम्पर को लेकर अंदर बुलाया कैम्पर में 7 जरीकेन को भरकर मैं और उमाशंकर राठौर खदान में भठोरा तरफ गये वहां पर खड़े एक डोजर मशीन के डीजल टंकी के ढक्कन को खोलकर पाईप फंसाकर जरीकेन में भरकर वहां से बैकअप के पास आये सिक्युरिटी गार्ड का हलचल दिखा तों एक जेसीबी चालक जिसको दो तीन बार डीजल दे चुके है उससे संपर्क कर जेसीबी में तीन जरीकेन डीजल को जेसीबी के डीजल टंकी में पलटी कर दिये दो खाली जरीकेन को साथ लिए एक खाली जरीकेन को जेसीबी में ही छोड़ दिये। 4 जरीकेन को लेकर छिपाने के लिए जगह खोज रहे थे तब मैं (सुरक्षा निरीक्षक) कैंपर को स्टाफ के साथ सुरक्षित छोड़कर दोनो डीजल चोर को चोरी करने वाले जगह को बताने बोलकर उसे भठोरा फेस लेकर गया जहां पर दोनो ने जिस मशीन से डीजल चोरी करना बताया वह मशीन डोजर क्रमांक 12195 था जो फेस में खड़ा हुआ था। वहां पर देखे तो मशीन के पास डीजल गिरा हुआ था। मौके पर डीजल फिलिंग टीम को बुलाकर चेक करवाया तो डोजर में लगभग 245 लीटर डीजल कम होना पाया गया तब वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर निर्देश प्राप्त कर कैम्पर क्रमांक CG-12 BG – 4219 एवं गेवरा खदान के बाउण्ड्री किनारे खड़े बोलेरो वाहन क्रमांक CG-12 BF – 0879 दोनो डीजल चोर फुलेश्वर कश्यप एवं उमाशंकर राठौर को 4 जरीकेन में भरे 140 लीटर डीजल 2 नग खाली जरीकेन एवं डीजल निकालने का पाईप को थाना लाकर जप्त कराया।
0 पुलिस ने की यह कार्रवाई
दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी ने बताया कि अपराध क्रमांक 265/2024 धारा 303 (2), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अरोपियों से पूछताछ करने पर चोरी किए डीजल में से 105 लीटर डीजल को जेसीबी कमांक CG12 U 1285 के आपरेटर उमेश पटेल को बिक्री करना बताया। जेसीबी आपरेटर उमेश पटेल से उक्त जेसीबी को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 317 (2) बीएनएस का पाए जाने से धारा 35 (1) (b) (ii) बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया गया है। आरोपिगण फुलेश्वर कश्यप और उमाशंकर राठौर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Leave a Reply