KORBA:पंचायत सचिव व पत्नी पर FIR दर्ज,जानें क्यों…

कोरबा। पीड़िता लक्ष्मीन बाई लहरे पति राजेश कुमार लहरे 32 वर्ष निवासी ग्राम गिधौरी बांधापारा थाना उरगा की रहने वाली है। रोजी-मजदूरी एवं खेती- किसानी का काम करती है । 13 अगस्त 2024 को उसके सहित कदम बाई चौकसे , रथबाई दिवाकर , गणेशी बाई लहरे , नरेश कुमार एवं जगदीश चौकसे सभी लोग गांव के नंद कुमार चौकसे सचिव जो तुमान का सचिव है, उसी के खेत में काम करने के लिये गये थे। वहां पर मजदूरी के लिये पैसे का मोल भाव कर रहे थे। मोल भाव तय नहीं होने पर सचिव नंद कुमार चौकसे गुस्सा में बोला कि काम नहीं कर रहे हो तो फ्री में ले लो पैसा, और बोला कि चलो मेरे खेत से निकलो। उसके बाद सभी लोग सचिव नंद कुमार चौकसे के घर जाकर उसकी पत्नी भागमती चौकसे को बताये तो मेरे पति ने ठीक किया है कहकर सबसे से गाली गलौच की। उसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे गांव के मोहल्ले में सचिव नंद कुमार चौकसे ने मेरे खेत में काम नहीं किये हो, कहकर प्रार्थिया से गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दिया। कदम बाई चौकसे , रथबाई दिवाकर और गणेशी बाई लहरे ने मना किया तो उन लोगो को भी सचिव ने गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दिया। खेती किसानी में व्यस्त होने के कारण थाना रिपोर्ट करने नहीं आ पाये थे। कल रिपोर्ट कराने पर उरगा थाना में नंद कुमार चौकसे , पत्नी भागमती चौकसे के विरुद्ध धारा 296, 3(5), 351(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *