मुनगाडीह में कलश यात्रा के साथ संगीतमय भागवत कथा शुरू

0 कथाव्यास हेमलता शर्मा के मुखारबिंद से रसपान कर रहे भागवत प्रेमी

कोरबा-पाली। पाली क्षेत्र के ग्राम मुनगाडीह में स्व.सुश्री गजिंद्र डिक्सेना के वार्षिक श्राद्ध एवं पितरों के मोक्षार्थ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का संगीतमय आयोजन डिक्सेना (गौटिया) परिवार की ओर से किया जा रहा है। 6 सितंबर को कथा प्रारंभ होने से पहले गांव में बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो गांव के स्थानीय देव स्थलों से भ्रमण करते हुए भागवत कथा स्थल पहुंची, जिसके बाद वेदी पूजन, देव आह्वान पूजा अनुष्ठान किया गया।

विधिवत पूजा अर्चना के बाद भागवत महात्म की कथा का श्रवण कथा व्यास ने श्रोताओं को कराया,संगीतमय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन पाली निवासी भगवताचार्य पूज्या दीदी हेमलता शर्मा कर रही है। कथा 6 सितंबर को विधिवत पूजा अर्चना और कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई है जिसका समापन 14 सितंबर को होगा। कथा रूपी गंगा प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से प्रारंभ होकर शाम 7 बजे तक आयोजित हो रही है, भक्तबिंद घर बैठे भी भक्ति विमोचन यू ट्यूब चैनल के माध्यम से कथा श्रवण कर सकेंगे। कथा के मुख्य यजमान श्रीमती कृष्णा देवी डिक्सेना,संगीता डिक्सेना,श्रीमती ममता मकसूदन डिक्सेना,श्रीमती देवकी दिलीप डिक्सेना,श्रीमती रोशनी संजू डिक्सेना,गुनगुन,प्रतीक्षा,उदय,प्रतिमा,हेमा, मानसू, काजल, सुमित,रितिका और समस्त गौटिया परिवार ने क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी भक्तों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *