विधायक डॉ. ध्रुव लगा रहे सूई और बांट रहे दवाईयां

गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही क्षेत्र के विधायक डॉ. केके ध्रुव यूं ही नहीं क्षेत्र की जनता के बीच लोकप्रिय हैं। उनकी सहजता व सेवा भावना का हर कोई कायल है। शायद इसलिए मरवाही विधानसभा का बहुत बड़ा तबका उन्हें पसंद करता है। एक ओर जहां क्षेत्र के कई आदिवासी नेता व जनप्रतिनिधि मरवाही विधानसभा की टिकट के लिए भागम भाग मचाएं है ,तो वहीं मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव क्षेत्र में अपने चिकित्सीय धर्म का पालन करते हुए जनसेवा में लगे हुए हैं। क्षेत्र में इस समय सर्दी, खांसी,बुखार का प्रकोप जोरो पर है। अब विधायक डॉ. केके ध्रुव रोज सुबह गांव गांव जाकर लोगो को दवाईयां सुई आदि स्वयं दे रहे हैं और उन्हें हॉस्पिटल जाने की सलाह देते हैं।

कल ही उन्होंने मरवाही के ग्राम धरहर में एक आदिवासी बालक जो की सर्दी और बुखार से तप रहा था, उसे बुखार का इंजेक्शन लगाकर दवाइयां भी दी और उसके पालकों को बुखार नही छोड़ने पर हॉस्पिटल ले जाने की भी सलाह दी।