रंग-रंग के नशा..निजात अभियान शॉर्ट फ़िल्म का विमोचन…आप भी देखें

बिलासपुर।।पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह आईपीएस द्वारा बिलासपुर ज़िले में नारकोटिक्स ड्रग्स अवैध नशा के ख़िलाफ़ एक जागरूकता और कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ज़िला में एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस स्कूल बच्चे और टीचर ,प्रजापति ब्रह्मकुमारी ,सक्षम संस्था काउन्सलिंग करने वाले काउंसलर पुलिस और सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता गण की उपस्थित में ऑडिटोरियम बिलासपुर में कार्यक्रम कर रंग रंग के नशा नामक शॉट्स फ़िल्म का विमोचन किया गया। बिलासपुर पुलिस के निरीक्षक पौरूश पुर्रे, प्रदीप आर्या, कमला पुसाम, नवीन देवांगन और अन्य ने भूमिका निभाई है जो कि यूट्यूब चैनल में लॉंच किया गया जिसे आप अपने मोबाइल टीवी में यूट्यूब से देख सकते है

नशा से होने वाले आर्थिक सामाजिक पारिवारिक मानसिक हानि होती है और पुलिस द्वारा अभियान के तहत अन्य सहयोगी संस्था के द्वारा मोटिवेट कर के नशा से दूर कर अच्छी जीवन यापन हेतु प्रतीत किया गया जिसमें कई व्यक्ति ने नशा से दूर होकर ख़ुशी पूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे है इनकी सफलता को सक्सेस स्टोरी के माध्यम से बताया गया।
निजात के तहत अपराध में कमी होने के कारण ज़िले में सभी वर्ग के लोगो में उत्साह भर गया है और सभी ने शहर वासी, जनप्रतिनिधि, इण्डियन फ़िल्म स्टार, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी बिलासपुर पुलिस की सराहना किए और निजात अभियान में सहयोग दे रहे हैं।
निजात के तहत अभियान से प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम नशा के विरुद्ध अपराध रोकथाम में कार्यवाही आईपीसी, सीआरपीसी के तहत् लगातार कारवाही और रोकथाम ज़िला में सभी थाना चौकी द्वारा किया जा रहा ।जिससे अपराध में लगातार कमी आ रही है ।

रंग रंग के नशा…. फ़िल्म के लिए लिंक
https://youtu.be/3WGJ29tlcWM?si=Qe-UboCO1p64uwZM
में देख सकते है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *