कोरबा। दीपका में ACB कंपनी द्वारा नौकरी देने के नाम से फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक के नाम से जमीन खरीदने के विरुध्द कार्यवाही बाबत कलेक्टर को शिकायत कर आग्रह किया गया है।
इस मामले में आवेदक रामेश्वर ने बताया कि कोरबा जिले में कटघोरा तहसील के अंतर्गत ग्राम-कुचेना प.ह.-39 में वर्षों से वह और उसके पुर्वज निवास करते आये। कुछ साल पूर्व ACB कंपनी के तरफ से ग्राम-नराईबोध निवासी कमल पटेल जमीन खरीदने के लिए आया था, और कहा था कि इस क्षेत्र में ACB कंपनी अपना कोलवाशरी खोलेगा जिसमें सभी को नौकरी दिया जाएगा। आवेदक के पुर्वजों गुमराह करते हुए जमीन खसरा क्रमांक:- 380/1,286/1/य, 342/1,348/2 एवं अन्य रकबे को ख़रीद लिया गया, जिसकी रजिस्ट्री उप-पंजीयक कार्यालय कटघोरा में हुआ है। जमीन जिसके नाम से ख़रीदा गया उसका नाम 1) रंजित लकड़ा 2) राजेश कुमार पैकरा है। अभी पता चला है कि रंजित लकड़ा पिता पिता ईग्नुश लकड़ा का अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र को कार्यालय जिला स्तरीय प्रमाण पत्र सत्यापन समिति जिला-कोरबा (छ.ग.) द्वारा जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर प्रकरण-01/2022 में आदेश दिनांक:- 07/07/2022 को उक्त जाति प्रमाण पत्र निलंबित कर दिया गया है, तथा राजेश कुमार पैकरा के नाम से भी ACB कंपनी द्वारा अपने औद्योगिक प्रयोजन के लिए बड़ी मात्रा में इस क्षेत्र में जमीन की खरीदी की गयी है, यह सब निजी लाभ के लिए सुनियोजित तरीके से किया गया अपराध है।
आवेदक ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि आवेदन को संज्ञान में लेते हुए फर्जी रूप से ख़रीदे गए जमींन को वापस दिलवाने तथा बेनामी रूप से ख़रीदे गैर जमीनों की जांच करते हुए दोषियों के विरुध्द कड़ी कार्यवाही की जाय।
Leave a Reply