रायपुर/कोरबा। खुद को निर्वाचन आयोग से होना बताकर गोपनीय जानकारी लेने के लिए ठग सक्रिय हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत निर्वाचन कार्य से जुड़े लोगों को है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय का नाम लेकर, कुछ ठग निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों विशेषकर बीएलओ को फोन कर रहे हैं एवं उनसे उनकी निजी जानकारी, जैसे कि उनका पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स एवं आधार कार्ड इत्यादि की मांग कर रहे हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, छत्तीसगढ़ ने कहा है कि “कृपया आप सभी इस बात का ध्यान रखें कि भारत निर्वाचन आयोग अथवा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से इस प्रकार का कोई भी फोन कॉल नहीं किया जाता है इसलिए ऐसे फोन कॉल से बचें एवं अपने निकटतम पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराएं।”

ALERT:निर्वाचन आयोग के नाम ठग सक्रिय,न दें जानकारी
—
by
in Balod, Baloda Bazar, Balrampur, Bastar, Bemetara, Bijapur, Bilaspur, CHHATTISGARH, Dantewada, Dhamtari, Durg, Gariaband, Gaurella-Pendra-Marwahi, Janjgir-Champa, Jashpur, Kabirdham, Kanker, Khairagarh-Chhuikhadan-Gandai, Kondagaon, KORBA, Koriya, Mahasamund, Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur, Mohla-Manpur-Chowki, Mungeli, Narayanpur, Raigarh, Raipur, Rajnandgaon, Sakti, Sarangarh-Bilaigarh, Sukma, Surajpur, Surguja
Leave a Reply