0 मंगलसूत्र ,मंदिर, मस्जिद और धर्म से संबंधित मुद्दे हावी
कोरबा। लोकसभा चुनाव के प्रचार में बातें और भाषण किसान, नौजवान, रोजगार एवं केंद्र बिंदु पर होने चाहिए ना कि मंगलसूत्र, मंदिर-मस्जिद और धर्म से संबंधित लेकिन बीजेपी इन सब मुद्दों को भाषण में शामिल कर राजनीति कर रही है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी एवं स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने रविवार को कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के रजगामार स्थित शासकीय हाईस्कूल मैदान में कोरबा प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महन्त के लिए सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में 10 साल से भाजपा की सरकार हैं लेकिन इन 10 वर्षांे में कोई बदलाव नहीं आया है। 10 वर्ष का समय बहुत होता है लेकिन इन वर्षों में वही सरकार, वही मुखिया, वही भाजपा, वही झण्डे नजर आ रहे हैं। बच्चा भी अब बालिग होकर मतदाता बन चुका है। 7 मई को कांग्रेस के निशान पर बटन दबा कर कोरबा और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाना है।
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस का न्याय पत्र जनहितैषी है और जनता को 5 न्याय, 25 गारंटी पर भरोसा करना है। उन्होंने कहा कि देश में यह चुनाव बदलाव का चुनाव है। जनता का रूझान कांग्रेस की तरफ है। अभी दो चरणों के चुनाव छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए हैं और भाजपा के नेताओं के भाषण में बौखलाहट दिख रही है। कांग्रेस केन्द्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। देश में भाजपा को लेकर किसी भी तरह की हवा या वेग नहीं है बल्कि 10 साल की एंटीइनकमबेंसी है। अपने 10 साल के कार्यकाल में सरकार के रिपोर्ट कार्ड में वो किसी भी वर्ग को संतुष्ट नहीं कर पाए, देश का विकास नहीं हुआ बल्कि देश की संपत्ति को बेच दिया गया।
0 अपने ही विवादित बयान पर सफाई देनी पड़ रही
सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा में संविधान बदलने वाले सवाल के जवाब पर कहा कि भाजपा के कुछ नेता है जिन्होंने संविधान पर टिप्पणी की है और विवादित बयान दिया है इसलिए उन्हें अब इसमें सफाई देनी पड़ रही है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों की फसल खरीद पर कानून बनाने की बात कही है। देश की पहली पॉलीटिकल पार्टी है जिसमें देश के किसानों के हित में ऐसा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव प्रचार में बातें और भाषण, किसान, नौजवान, रोजगार एवं केंद्र बिंदु पर होने चाहिए ना कि मंगलसूत्र, मंदिर, मस्जिद और धर्म से संबंधित लेकिन बीजेपी इन सब मुद्दों को भाषण में बोलकर लोगों को डरा कर राजनीति कर रही है। सभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, सांसद ज्योत्सना महंत, पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम, महापौर राजकिशोर प्रसाद, रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, नोबल वर्मा, जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण व हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Leave a Reply