रायपुर/कोरबा। कोरबा जिले की पूर्व कलेक्टर रानू साहू सहित प्रशासनिक अधिकारी रही सौम्या चौरसिया, विश्नोई के ठिकानों पर ACB की रेड कार्रवाई से हड़कंप मची हुई है। राजस्थान और झारखंड में भी दबिश दी गई है वहीं कोरबा, भिलाई,रायगढ़ में कारोबारी और ठेकेदार के घर पर टीम पहुंच कर छानबीन में जुटी हुई है।
एसीबी सूत्रों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रदेश के भिलाई, रायगढ़, कोरबा, झारखंड, राजस्थान, कर्नाटक और बैंगलोर में छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में ACB/EOW के 20 स्पेशल टीम तैयार की गई है. जिसमे छत्तीसगढ़ में 16 और अन्य प्रदेशों में 4 टीम कार्रवाई कर रही है। आरोपियो के ठिकानों से करोड़ों रुपयों से अधिक के संपत्ति की जानकारी सामने आई है। पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पूर्व ही ईओडब्ल्यू का प्लान छापेमारी के लिए तैयार हो चुका था।
इसी कड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो छत्तीसगढ़ की टीम ने कोरबा और रायगढ़ में एक साथ छापा मारा है। ट्रांसपोर्ट नगर में आशीर्वाद पॉइंट के समीप निवासरत ठेकेदार एमएस पटेल के यहां एसीबी की टीम सुबह से पहुंची है। टीम द्वारा वांछित दस्तावेजों को तलाशा जा रहा है।
करीब एक दर्जन लोग ठेकेदार पटेल के घर में पूछताछ कर रहे हैं। एम एस पटेल के बेटे के साथ छत्तीसगढ़ की चर्चित प्रशासनिक अधिकारी सौम्या चौरसिया की छोटी बहन की शादी हुई है। सौम्या चौरसिया ईडी द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व गिरफ्तार की गई जो अब तक जेल में ही हैं।
Leave a Reply