BREAK: ACB में हादसा,एक कर्मचारी की मौत

कोरबा। ACB कम्पनी दीपका में हादसे में एक ठेका कर्मी की मौत हो गई है। साफ-सफाई के दौरान करंट लगने से हुए हादसे में मृतक का नाम दिनेश निर्मलकर 25 वर्ष निवासी ग्राम सरईसिंगर हरदी बाजार है जो कि एसीबी कम्पनी चाकाबुड़ा में कार्यरत था। आज सुबह प्लांट के अंदर दुर्घटना में मौत की खबर के बाद कर्मचारियों द्वारा काम बंद कर प्रदर्शन किया गया जिन्हें समझाईश दी गई। सूचना पर दीपका थाना में पदस्थ एएसआई खगेश राठौर ने मातहत के साथ प्लांट पहुंचकर मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि मृतक को सफाई के दौरान खतरे वाले हिस्से में सफाई करने और उस तरफ जाने से टेक्नीशियन ने मना किया था किंतु असावधानीवश दिनेश उधर सफाई करते वक्त करेंट की चपेट में आ गया। उसका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *