BREAK: SECL खदान के MTK में मौत,अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से गई जान

कोरबा। रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि एसईसीएल गेवरा खदान के वेस्ट एमटीके के समीप एक रोड सेल की अनियंत्रित ट्रक बर्म को तोड़ते हुए पलट गई। इस दौरान एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई ।
हमारे एसईसीएल संवाददाता के मुताबिक रोड सेल में कोयला लोडिंग की आपाधापी में वाहन चालक एक-दूसरे को ओवरटेक करने के फेर में खदान के अंदर तेजी से ट्रक चलाते हैं जिस वजह से इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।
सुरक्षा के नाम से प्रबन्धन द्वारा कई अयोजन किए जा रहे हैं मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। बता दें कि एसईसीएल की खदानों के रोड सेल विभाग में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारियों को लक्ष्मी पुत्र कहा गया है जिनसे रकम की प्राप्ति होती है ।इनके द्वारा सुरक्षा को नजर अंदाज करते हुए गलत ढंग से खदानों में वाहनों की एंट्री की जाती है साथ ही लोडिंग के दौरान भी सुरक्षा के नियमों की अनदेखी कर कार्य किए जाते हैं जो कि इस क्षेत्र के सभी अधिकारी-कर्मियों की जानकारी में है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *