जगदलपुर। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस का लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद कवासी लखमा जगदलपुर पहुंचे. उन्होंने मंदिर, मस्जिद , चर्च और गुरुद्वारा का भ्रमण किया. चुनाव प्रचार करने कांग्रेस प्रत्याशी सीरासार पहुंचे. उन्होंने होलिका दहन कार्यक्रम करने वाली समिति को नगद में चंदा दिया. नोट देते हुए कवासी लखमा की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. कवासी लखमा के कैश बांटने पर बीजेपी ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला बताया है.
अब इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी लखमा के खिलाफ जगदलपुर की सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया हैं। इस मामले में लखमा के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील मौर्य को भी सह आरोपी बनाया गया हैं।सिटी कोतवाली में यह FIR जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर दर्ज कराई गई हैं।
सिटी कोतवाली में क्राइम नम्बर 155/2024 के तहत दर्ज एफआईआर में धारा 171B,171ग,171E,188 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950,1951,1989 की धारा 123 प्रभावी की गई हैं।एफआईआर में घटना स्थल दंतेश्वरी मंदिर के पास जगदलपुर दर्ज हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *