कोरबा। कोरबा का यह युवक आईपीएल का दीवाना है और टीम है सीएसके। बेस्ट प्लेयर महेन्द्र सिंह धोनी का जादू कोरबा जिले के नगर पालिक निगम के सर्वमंगला नगर वार्ड 54 के निवासी युवा गोलू श्रीवास के सिर चढ़कर बोल रहा है। वो पूरी तरह से आईपीएल के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। अपने बालों की स्टाइलिश कटिंग में ipl, csk और dhoni का आकार दिलवाया है।
Leave a Reply