0 कोरबा में उद्घाटन मैच प्रेस क्लब v/s अधिवक्ता इलेवन के बीच
0 सेमी फायनल के विजेता टीमों के बीच 28 फरवरी की शाम 7 बजे होगा फायनल मुकाबला, यूट्यूब पर होगा लाइव प्रसारण
कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब (केपीसी) द्वारा आयोजित स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2024 का अधिकृत फिक्चर जारी किया गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता को लेकर अनाधिकृत तौर पर फर्जी फिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। कोरबा प्रेस क्लब ने उक्त फिक्चर का खंडन करते हुए रविवार की दोपहर जारी फिक्चर को अधिकृत बताया है।
स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुंभारभ 20 फरवरी 2024 की शाम 6 बजे किया जाएगा। प्रतियोगिता में कलेक्टर इलेवन, पुलिस इलेवन, बालको इलेवन, एनटीपीसी इलेवन, नगर निगम इलेवन, मेयर इलेवन, प्रेस क्लब इलेवन, अधिवक्ता इलेवन, स्वास्थ्य विभाग इलेवन, वन विभाग इलेवन, शिक्षा विभाग इलेवन, उद्यानिकी विभाग इलेवन, कृषि विभाग इलेवन, डीएसपीएम इलेवन, सीएसईबी (पश्चिम) इलेवन, वन विकास निगम इलेवन की टीमें शामिल है। शुभारंभ दिवस के मौके पर उद्घाटन मैच प्रेस क्लब इलेवन व अधिवक्ता इलेवन के बीच मुकाबला होगा। प्रतियोगिता की अंतिम विजेता दो टीम के बीच 28 फरवरी 2024 की शाम 7 बजे फायनल मुकाबला खेला जाएगा। प्रत्येक मैच का केपीएस लाइव स्पोर्टस एंड इवेंट यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण होगा।
Leave a Reply