KORBA:अनमोल मोटर्स में हंगामा,तोड़फोड़,मारपीट…

0 एक-दूसरे के नौकरों ने भी मालिक पर उठाए हाथ, अपराध दर्ज

कोरबा। शहर के प्रतिष्ठित परिवार में संपत्ति के विवाद को लेकर कलह मचा हुआ है। पिछले दिनों उरगा क्षेत्र में हुए विवाद के मामले में दोनों पक्ष ने शिकायत की तो इसके बाद टीपी नगर में स्थित प्रतिष्ठान सह कार्यालय में दोनों भाइयों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई। इस मारपीट में दोनों पक्ष के नौकरों ने भी मालिक पर हाथ उठाया। पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।

एक पक्ष संतोष कुमार अग्रवाल की ओर से रिपोर्ट है कि 25 अगस्त को दोपहर लगभग 12-1 बजे के बीच स्टाफ का फोन आया कि भैया संजय एवं उनका पुत्र अर्नव एवं उनके अन्य साथी अनमोल मोटर्स के अन्दर घुस गये हैं और कैमरा, टेबल, कुर्सी, कम्प्यूटर एवं युरीया बाल्टी फेंककर तोड़ रहे हैं और हम लोगों को भगा रहे हैं। सूचना बाद संतोष, अनमोल और ड्राइवर साजिद और अभिषेक तुरन्त अनमोल मोटर्स आफिस पहुंचे तो देखा कि दुकान में रखे कैमरा, टेबल कुर्सी , कम्प्यूटर और युरिया बाल्टी सब फेका रखी थी। स्टाफ ज्योति, सुनीता, अखिल, अनवर ने बताया कि ये सब संजय अग्रवाल, उनके पुत्र एवं साथियों के द्वारा किया गया है एवं गाली गलौच कर आफिस से निकाल दिया। इतने में आफिस से अर्नव बाहर निकला एवं पहले से उपस्थित आदमियों को मारने के लिये बुलाया। संजय अग्रवाल के द्वारा संतोष एवं पुत्र व स्टाफ राजेन्द्र राजपूत, विजय सिंह को हाथ मुक्के से मारना प्रारंभ कर दिया। सभी को चोट आई। इनके आदमियों के पास लाठी, राड, स्टीक सब था जिससे मारपीट कर रहे थे। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उरगा थाना के अंतर्गत पहंदा में भी मारपीट की गई। सीएसईबी चौकी में संजय अग्रवाल, अर्नव अग्रवाल एवं उनके अन्य साथी के विरुध्द धारा
115(2), 296, 3(5), 324, 351(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
इसी तरह दूसरे पक्ष से
संजय अग्रवाल पिता स्व. गौरीशंकर अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसके ऑफिस अनमोल मोटर्स GS Compd TP nagar korba में सुबह 11 बजे अपने कार्यालय में जो संतोष अग्रवाल का सामान किनारे अपने एरिये से हटा दिया एवं अपने आफिस में बैठा था तब संतोष अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल , बोनी अग्रवाल अपने 2 पुत्रो एवं विजय राजपूत, राजेन्द्र राजपूत (दो सुपरवाइजर) के साथ आकर विवाद करने लगा। गाली गलौच करने लगा एवं यह ऑफिस मेरा है कहकर मारपीट करने लगा। मारपीट में वह स्वयं एवं दो पुत्र व नौकर के द्वारा मारपीट हुई जिसमें मेरे पुत्र अर्नव अग्रवाल को विजय राजपूत द्वारा मुंह पर जोर-जोर से वार किया जिसकी वजह से मुंह में चोट आई। संतोष अग्रवाल द्वारा सुपरवाइजर द्वारा मेरे साथ भी मारपीट की। इस तरह की घटना पूर्व में 17/07/2022 को चुका है। इस समय मैं अपने हक समस्त पेपर जमा कर रह रहा हूँ। संतोष अग्रवाल द्वारा सिविल कोर्ट में भी याचिका दी थी वह भी निरस्त हो चुकी है। संतोष अग्रवाल, अनमोल, बोनी एवं राजेन्द्र, विजय दोनों सुपरवाइजर के द्वारा मुझे मेरी हत्या होने की आशंका है। 24.08.24 को भी संतोष अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल व राजेन्द्र राजपूत द्वारा मारपीट एवं जान मारने की शिकायत मेरे द्वारा उरगा चौकी में दी गई।
संजय कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट पर
संतोष अग्रवाल , अनमोल अग्रवाल , बोनी अग्रवाल , राजेन्द्र राजपूत , विजय राजपूत एवं उनके अन्य साथी के विरुद्ध धारा 115(2), 191(2), 296, 351(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *