KORBA:कलेक्टर का आदेश विसंगतिपूर्ण, SDO-CEO को भी शामिल करें

0 अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी, कलेक्ट्रेट का घेराव की तैयारी

कोरबा-पाली। जनपद पंचायत पाली अंतर्गत भोले-भाले आदिवासी सरपंचों के विकास राजनैतिक द्वेष पूर्ण किये जा रहे हैं। वसूली के सम्बन्ध में विसंगति पूर्ण कार्यवाही एवं शासन के विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन व अन्य क्षेत्रीय मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने के सम्बंध में प्रदर्शन कर रही गोंगपा ने पाली थाना प्रभारी के माध्यम से जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा, कोरबा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली को क्षेत्र की विभिन्न मूलभूत समस्या को लेकर पत्र व्यवहार किया गया था एवं 5 अगस्त 2024 को जनपद पंचायत पाली अंतर्गत वर्ष 2015-16 में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजनांतर्गत सी सी रोड स्वीकृति कार्यों की पूर्णता व अंतिम सत्यापन एवं अंतिम भुगतान के एक वर्ष पश्चात् विभिन्न ग्राम पंचायत के विरुद्ध कार्य से अधिक राशि भुगतान होने पर एकतरफ़ा सरपंच को आरोपी बनाया गया है, जो कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली में लंबित व विचाराधीन है।

समाचार के माध्यम से पता चला है कि उक्त प्रकरण में अब सचिव और इंजीनियर को आरोपी बनाया गया है किंतु अंतिम सत्यापनकर्ता एसडीओ एवं राशि आबंटन करने वाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पृथक करना विसंगतिपूर्ण है।

0 विभिन्न बिंदुओं पर कहा गया है कि-

  • ग्राम पंचायत करतली में स्वीकृत विभिन्न निर्माणकार्य की गुणवत्ता का परीक्षण के लिए पदस्थ इंजीनियर बी.एस. कंवर के मृत्यु उपरांत सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध एक पक्षीय दोषारोपण करना न्याय संगत नहीं है।
    . ग्राम पंचायत बुडबुड के वसूली प्रकरण में पूर्व सरपंच द्वारा कराये गए गंगाराम घर से धन सिंह घर तक गली क्रांकीटिंग निर्माण कार्य की वसूली राशी पूर्व सरपंच श्रीमति संतोषी जीतलाल बिंझवार के नाम पर प्रकरण बनाकर वसूली में शामिल करना घोर विसंगति पूर्ण है।
    . यह कि ग्राम पंचायत पोंडी की पूर्व सरपंच श्रीमति मालती राज,तत्कालीन सचिव मोहनचंद कौशिक द्वारा प्रशासन के सम्पूर्ण आदेशों एवं निर्देशो का पालन उपरांत भी आज पर्यन्त सम्बंधित प्रकरण को नस्तीबद्ध नहीं किया गया जाना प्रशासन की उदासीनतापूर्ण कार्यवाही को प्रदर्शित करता है।
    उक्त सम्बन्ध में विसंगतिपूर्ण कार्य पर संज्ञान लेते हुए विधि सम्मत कार्यवाही करने की जाय। न्यायसंगत कार्यवाही के अभाव तक गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। साथ ही चरणबद्ध आन्दोलन के तहत कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाना प्रस्तावित है।