KORBA:गढ़कलेवा में धारदार हथियार से दो लोगों पर हमला

कोरबा। सिविल लाइन,रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदतन बदमाश सूरज हथठेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीती रात गढ़गलेवा (घण्टाघर ओपन थियेटर ) में दो लोगों के साथ जमकर मारपीट की। शराब के नशे में धुत्त होकर उसने लोहे के धारदार हथियार से हमला कर दोनों को अधमरा होने तक पीटा और मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। दोनों घायलों की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस इस मामले में विवेचना कर रही है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *