KORBA:गेवरा खदान में पानी की तबाही,दर्जनों गाड़ियां-मशीन दबे, देखें हाल

कोरबा। गुरुवार-शुक्रवार की रात हुई तेज बारिश के कारण कोयला खदानों में कामकाज प्रभावित हुआ है। आज सुबह की पाली में कुसमुंडा खदान के मुहाने में प्रवेश सड़क पर पानी भर जाने से काम पर जाने में कर्मचारियों को काफी दिक्कत हुई।

इधर दूसरी तरफ एशिया की सबसे बड़ी गेवरा खदान में ओवरबर्डन की तरफ से बारिश का कहर बरपा। तेज बहाव के साथ ओबी की मिट्टी के साथ पत्थर का सैलाब बह पड़ा। यहां मिट्टी हटाने के काम मे कार्यरत K J SINGH निजी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कैम्प ऑफिस में मानों जलजला-सा आ गया।

मिट्टी-पत्थर के मलबे में दबकर अनेक डंपर , लोडर फंस गए हैं। इस दौरान किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन सामानों का बहुत बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। बारिश थमने के बाद यहां का नजारा हैरान कर देने वाला नजर आ रहा है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *