कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य के कबीरधाम जिले में ग्रामीणों से भरी पिकअप खाई में पलट जाने से हुए दर्दनाक हादसे में 19 लोगों की मौत का मामला अभी लोग भूले नहीं है कि कोरबा जिले में ग्रामीणों से भरी एक पिकअप के पलट जाने से कई लोगों के घायल होने और एक वृद्ध के मौत की खबर है।
कोरबा से सतरेंगा मार्ग पर आज बुधवार दोपहर ग्राम गढ़कटरा के पास ग्रामीणों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। उक्त वाहन में 20 से 30 लोग सवार थे जो सतरेंगा से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दीपका जा रहे थे। वाहन में सवार लोगो को चोटें आई जिन्हें गांव वालों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना में 65 वर्षिय कोदो राम नामक व्यक्ति की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर घटना हुई है उक्त स्थान पर अंधा मोड़ है,जहाँ अक्सर तेज रफ्तार वाहन नियंत्रण से बाहर हो जाते हैं।
Leave a Reply