KORBA:जंगल से दबोचे गए दहशतगर्द,निकाला जुलूस

0 घटना में प्रयुक्त कार जप्त, फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी
कोरबा-कटघोरा। न्यायालय में पेशी पर आये हुए तीन युवकों को टक्कर मारने के बाद आंखों में मिर्च पाऊडर डाल कर बीच सडक़ पर मारपीट करने वाले आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। घटना में प्रयुक्त कार को जप्त कर लिया गया है। दोनों आरोपियों का कटघोरा नगर में जुलूस निकाला गया।
जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्र में 28 मई को कटघोरा व्यवहार न्यायालय में पेशी में आये तीन युवक खाना खाने कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर गए हुए थे। खाना खाकर जब वे अपनी मोटर सायकल से वापस न्यायालय की ओर जा रहे थे उसी दौरान शर्मा इंजीनियरिंग वर्कशॉप के पास कुछ युवक अपनी कार से पीछा कर रहे थे, कार से रॉन्ग साइड में जाकर मोटर सायकल को जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर से मोटर सायकल में सवार तीनों युवक गिर गए और कार में सवार पांच लोग अपनी कार से बाहर आये और सभी आरोपी चेहरे को कपड़े से बांधे हुए थे। तीनों युवकों पर मिर्च पाऊडर डालकर हॉकी, डंडे तथा लोहे के रॉड से तीनों युवकों की जमकर पिटाई करने लगे। बीच-बचाव करने जब मोहल्ले के लोग दौडक़र आये तो भागते समय मोहल्ले के पवन शर्मा के ऊपर भी गाड़ी चढ़ा दिए तथा उनको रौंदते हुए पांचों आरोपी मौके से फरार हो गए। चोटिल तीनों युवकों सहित पवन शर्मा को गंभीर स्थिति में कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। कटघोरा पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। साफ तौर पर पाया गया कि कार में आये कुछ आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।
0 जंगल में छोड़ी कार लेने आए तब पकड़ा पुलिस ने

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए टीम गठित कर फरार आरोपियों की पतासाजी शुरू हुई। हमलावर मोहनपुर जंगल में बिना नंबर वाली अपनी टोयोटा कार छोडक़र फरार हो गए। जब आरोपी अपनी कार लेने आये तो सायबर सेल व मुखबिर की मदद से दो आरोपियों रमाकांत वर्मा उर्फ दादू वर्मा पिता अनूप वर्मा निवासी चकरभाठा बिलासपुर, गोपाल ओझा पिता संतोष ओझा निवासी गुढिय़ारी रायपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर बताया कि निखिल राव पिता गुलाब राव निवासी नवापारा रायपुर, चंदन जैन पिता कोमल जैन निवासी नवापारा रायपुर तथा चीना पांडेय कोरबा अभी फरार हंै। पुलिस अलग से टीम गठित कर फरार आरोपियों को सभी ठिकानों में लगातार तलाश रही है। प्रकरण में धारा 307, 147, 148, 149, 120 बी भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *