KORBA:ट्रक ने खंभा उखाड़कर बदला आकार, 6 घण्टे से बिजली नहीं

कोरबा। कोरबा मुख्य शहर सहित आसपास के इलाकों में पिछले 6 घंटे से बिजली नहीं है। इसकी वजह एक ट्रक चालक की लापरवाही बताई जा रही है।

राताखार बाइपास मार्ग पर आज दोपहर करीब 12 से 1 बजे के मध्य एक ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए 33 केव्ही ट्रांसमिशन लाइन के विद्युत खंभे को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंभा बीच से मुड़ गया और जमीन से उखड़ कर तार के सहारे लटक गया। गनीमत यह रही कि तार ने खंभे का साथ नहीं छोड़ा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक चालक की लापरवाही के कारण 33 केव्ही ट्रांसमिशन लाइन से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई और सुधार कार्य के लिए इस पर आधारित लाइन को बंद करना पड़ा। तुलसीनगर विद्युत वितरण जोन कार्यालय के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर द्रूत गति से सुधार कार्य समाचार लिखे जाने तक जारी रखा है। इस घटना की वजह से मिशन रोड सर्वमंगला पुल के आसपास से होते हुए कोरबा शहर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में दोपहर करीब 1 बजे से बिजली गुल है और शाम 7 बजे तक वापस नहीं लौटी। बिजली के अभाव में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *