KORBA:पाली जनपद में रामराज्य,चपरासी को छोड़ सब गायब

कोरबा-पाली। कोरबा जिले के पाली जनपद पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को राम राज्य सा आलम नजर आया। यहां कार्यालय समय में दोपहर करीब 3 बजे जब किसी कार्य से पहुंचे तो सभी तरफ सन्नाटा और खाली कुर्सियां नजर आए। काम के सिलसिले में यहां पहुंचे लोगों को दफ्तर में कोई भी नहीं मिला।

कर्मचारी के नाम पर मात्र चपरासी यहां मौजूद था जिससे पूछने पर वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। बताते चलें कि लंच टाइम के बाद दफ्तर में एक भी बाबू या कर्मचारी देखने को नहीं मिला और सभी कमरों के दरवाजे खुले थे।

फाइलों और दस्तावेजों की सुरक्षा के लिहाज से भी यह ठीक नहीं और कार्य अवधि में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का यहां मौजूद न होना भी कई सवालों को जन्म दे रहा है। यदि अधिकारी मुस्तैद हों तो कर्मचारी भी समय पर कर्तव्य का निर्वहन करने उपस्थित रहेंगे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *