कोरबा। शासन की मंशा अनुरूप व कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री उपमुख्यमंत्री अरुण साव के अनुमोदन पश्चात कलेक्टर अजीत वसंत के द्वारा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्षों के नाम की सूची जारी कर दी गई है। कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटियापाली के लिए प्रवीण शर्मा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। अध्यक्ष मनोनयन के पश्चात प्रवीण शर्मा ने प्रभारी मंत्री व शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वे विद्यालय के कुशल संचालन और बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 42 विद्यालयों के लिए अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं, जो इस तरह हैं :-
Leave a Reply