KORBA:महुआ के सीजन में हाथियों की दस्तक,दहशत में ग्रामीण

कोरबा। कोरबा जिले के कोरबा वनमंडल के कुदमुरा जंगल में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। हाथियों के झुंड को लेकर आस पास के सभी गांव में अलर्ट किया गया है। सुबह शाम हूटर बजाकर ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है। विभाग ने लोगों को जंगल की तरफ जाने से मना किया है।वनकर्मियों द्वारा हाथियों के प्रत्येक मूवमेंट पर निगरानी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कुदमुरा वन परिक्षेत्र के कुदमुरा जंगल में कक्ष क्रमांक पी 1140 में हाथियों के विचरण करने की जानकारी दी जा रही है। हाथियों का झुंड ग्राम तौलीपाली, बैगामार,धोबनीमार कल्गामार ,तराईमार और चचिया के जंगलों की ओर रुख कर सकते हैं। यह भी बताया जा रहा है लगभग 30 हाथियों का झुंड धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज से कुदमुरा रेंज की जंगल मे पहुंचा है व कलगामार में विचरण कर फसल को नुकसान किया है।
0 सुबह -शाम हूटर बजने से ग्रामीणो में दहशत
तौलीपाली, कुदमुरा,धोबनीमार में सुबह-शाम हूटर बजाकर विभाग ग्रामीणों को अलर्ट कर रहा है। इन गॉंव में अभी महुआ चुनने का सीजन है ,लोग सुबह से ही महुआ चुनने के लिए जंगल की ओर निकल पड़ते हैं।जब लोगों को हूटर की आवाज सुनाई पड़ती है तो महुआ को छोड़कर घर आ जाते है इससे उनको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है ।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *