KORBA:मुआवजे में कटौती के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

0 रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

कोरबा। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने मकानों की सर्वे मूल्यांकन होने के उपरांत मुआवजे में कटौती को लेकर प्रभावित ग्रामों में हस्ताक्षर अभियान चलाई जा रही है कोरबा कलेक्टर को रैली निकालकर ज्ञापन सौंपी जाएगी ग्रामीणों में मुआवजे संबंधित कटौती को लेकर आक्रोश व्याप्त है और इस मामले में प्रभावित ग्रामों के ग्रामीण बढ़ चढ़कर हस्ताक्षर अभियान में अपनी सहमति दे रहे हैं इसकी शुरुआत गेवरा दीपका क्षेत्र के कोयला खदान से प्रभावित ग्राम अमगांव दर्राखांचा मलगांव सुवाभोड़ी रलिया नराईबोध सहित अन्य ग्रामों में की जा रही है ।

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बताया कि पिछले कुछ वर्ष से एसईसीएल प्रबंधकों के द्वारा मुआवजे की भुगतान करने में लेट लतीफ, मुआवजे में काट छांट मुआवजे को मनमानी तौर पर बनाकर राज्य शासन से स्वीकृति करना जैसे समस्याओं को एसईसीएल स्वयं खड़ा कर रही है जिसके कारण खदानों की विस्तार, कोयला निकालने और ग्रामीणों की मुआवजा रोजगार बसाहट पुनर्वास की समस्या बनी हुई है मकानधारकों के मकानों को जोर जबरदस्ती से सर्व मूल्यांकन नापी करके जबरन के दबाव बनाकर खाली करवाने अशांति की स्थिति प्रबंधकों के द्वारा पैदा की जा रही है जो बिल्कुल गलत है और इसका घोर विरोध किया जाएगा इन सब विषयों को लेकर कोयला खदानों से लगे प्रभावित ग्रामों में ग्रामीणों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाई जा रही है ग्रामीणों में मुआवजे को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिल रहा है और इस अभियान में बढ़-चढ़कर ग्रामीण अपना सहमति दे रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि रैली के माध्यम से कलेक्टर को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौपी जाएगी जिसमें हजारों की संख्या में प्रभावित शामिल होंगे ।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *