कोरबा। अज्ञात चोर ने एक और चिकित्सा अधिकारी के घर चोरी की है। अभी कोयलांचल में एसईसीएल अस्पताल के cmo के घर हुई चोरी का मामला सुलझा नहीं है कि शहर से लगे इलाके में एक और वारदात हो गई। चोर भी ऐसा कि उसने चोरी करने के बाद वापस लौटते समय दरवाजे पर दूसरा ताला लगा दिया।
प्रार्थी डॉ.उमाशंकर कंवर क्वाटर नं. J/25 हाउसिंग बोर्ड कालोनी रामपुर कोरबा के निवासी हैं व जिला अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। 27 जून को रात्रि लगभग 8 बजे अपनी ड्यूटी पर जिला अस्पताल गए थे। दूसरे दिन सुबह लगभग 08:30 बजे घर पहुंचे तो देखा की अज्ञात व्यक्ति द्वारा दरवाजे पर लगा हुआ ताला को तोड़कर घर अंदर घुस कर दूसरा ताला को लगा दिया था। डॉ. कंवर ने ताला को तोड़कर अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और दीवान के लाकर में रखे सोने का चैन, सोने का दो नग अंगूठी, फौसिल कंपनी का एक घडी कुल कीमती लगभग 70000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। डॉ. उमाशंकर कंवर की रिपोर्ट पर सिविल लाइन रामपुर थाना में धारा 380,457 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर तलाश किया जा रहा है।
Leave a Reply