कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत लखनपुर में संचालित पवन साहू के कबाड़ गोदाम में भारी बरसात में भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर से देखी जा सकती हैं। आग बड़ी तेजी से फैली।
पवन साहू के इस कबाड़ गोदाम को पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में सील किया गया था , इस कारण यहां कोई मानवीय गतिविधियां नहीं हो रही थीं। बड़े पैमाने पर अवैध खरीदी-बिक्री की भी शिकायतें मिलती रही हैं, साथ ही शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर कबाड़ गोदाम संचालित किए जाने की शिकायत भी मिली थी जिसके बाद सील करने की कार्रवाई की गई। इसके कुछ दिन के बाद ही आज आग लगने की घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। वैसे कबाड़ के इस बड़े गोदाम को सील करने की कार्यवाही के संबंध में जानकारी साझा करने के मामले में मीडिया से दूरी भी बनाकर रखी गई थी, इसका कारण संबंधित अधिकारी ही जानें। फिलहाल आग बुझाने के प्रयासों के मध्य आग लगने के कारणों की भी तफ्तीश की जा रही है।
Leave a Reply