KORBA में आया राख का सैलाब,दीवार तोड़कर मचाई आफत,देखें video

कोरबा। जिले में गुरुवार की रात हुई तेज बारिश ने एक बार फिर विभिन्न इलाकों में जल सैलाब ला दिया। पानी तक तो ठीक रहा लेकिन कुछ इलाकों में राख ने काफी परेशान किया है। इसमें खरमोरा स्थित विद्युत सब स्टेशन के लोग बारिश में काफी हलाकान हो रहे हैं। यह दूसरी बार हुआ है जब इसी मौसम में सब स्टेशन परिसर में राख ही राख चारों तरफ फैल गई।
गुरुवार की रात हुई तेज बारिश के कारण चारदीवारी तोड़कर राख सब स्टेशन प्रांगण में काफी तेजी से बही और चारों तरफ फैलने के साथ कर्मचारियों के वाहनों को जाम कर दिया। सब स्टेशन परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र,खेत में राख ही राख बिखरी पड़ी है।

विद्युत सब स्टेशन में हुए इस घटनाक्रम के बारे में अधीक्षण अभियंता बीएस पटेल ने बताया कि सब स्टेशन से लगी हुई कृषि उपज मंडी की लगभग 18 एकड़ भूमि है। यहां पूर्व में बड़े पैमाने पर राख डंपिंग कराया गया और उसके ऊपर मिट्टी डलवाई गई। पिछली रात हुई बारिश में पानी के साथ राख का तेज बहाव बाउंड्रीवाल को तोड़कर सब स्टेशन परिसर में घुस गया। नदी की धार की तरह पानी के साथ राख ने पूरे सब स्टेशन परिसर को चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति कटघोरा को नोटिस दिया गया है। परेशानी से कलेक्टर को अवगत करा दिया गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है। सब स्टेशन में राख की वजह से स्थित भयावह हो गई है और कर्मचारियों में भी भय बना हुआ है।
बता दें कि विद्युत संयंत्रों से निकलने वाली राख का निस्तारण बिना किसी योजनाबद्ध तरीके से और मापदंडों का पालन किए बगैर इधर-उधर निस्तार करने के कारण इसका खामियाजा इंसान से लेकर बेजुबान तक भुगत रहे हैं। जिले में शायद ही कोई ऐसी जगह खाली बची हो जहां राख न डाली गई हो। सड़क के किनारे से लेकर जो भी जमीन खाली दिखाई उसे जमीन पर राख फेंक दी गई। बेतरतीब फेंकी जाने वाली राख नदी-नालों के पानी में घुलकर, किसानों के खेतों में भरकर परेशानी का कारण बनी हुई है लेकिन ऐसे लापरवाह लोगों के विरुद्ध आज तक किसी भी तरह की कार्रवाई दंडात्मक तौर पर होती नजर नहीं आई है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *