KORBA FIRE: सेंट्रल बैंक की बिल्डिंग में लगी भीषण आग,मची रही अफरा-तफरी

कोरबा । पावर हाउस रोड स्थित एसएस प्लाजा के सामने स्थित विवेक डेंटल व सेंट्रल बैंक के पीछे हिस्से मकान में शनिवार के सुबह 6:00 बजे अचानक भीषण आग लग गई।
जिस समय आग लगी। उस दौरान मकान में किराएदार लोग सोए हुए थे। इसी बीच ऊपरी तल के एक मकान से आग की लपटे निकलने लगी।
आग की लपटे देखकर पावर हाउस रोड बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में उस समय आपाधापी मच गई। आसपास के लोग जब तक आग को बुझाने का प्रयास करते आग पूरे मकान में फैल चुकी थी। आनन-फानन में कंट्रोल रूम पुलिस और होमगार्ड के दमकल को सूचना दी गई।


होमगार्ड और सीएसईबी की दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया सभी दमकलों ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मकान के ऊपरी तल में लगे आग पर काबू पाने के लिए वहां तक पहुंचने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत उठानी पड़ी। दरअसल मकान के अंदर पिछली हिस्से पर आग की लपटें आ रही थी और कोई दूसरा रास्ता वहां तक पहुंचने के लिए नहीं था। लिहाजा सिटी सेंटर मॉल के गेट की ओर से दमकल की गाड़ी को ले जानाा पड़ा और मकान के दरवाजा को दमकल कर्मियों को तोडऩा पड़ा। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच आग से बचे सामानों को बाहर निकाला गया।
इस मामले में किराएदार जावेद अख्तर ने बताया कि वे लोग सो रहे थे,अचानक सुबह-सुबह रूम में धुआंं भर गया तब उनकी आंख खुली तो देखा किचन से आग की लपटे आ रही थी जिसे देखते हुए तुरंत मकान के बाहर निकले और कंट्रोल रूम पुलिस और होमगार्ड के दमकल को सूचना दी गई।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *