कोरबा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल परिसर में मंगलवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित रहा, जब यहां कुछ लोगों ने मिलकर एक महिला और उसके बेटे के साथ जमकर मारपीट किया। मारपीट करने वालों को अस्पताल का चिकित्सक बताया जा रहा है।
कुछ चिकित्सकों के द्वारा किसी घटनाक्रम को लेकर महिला और उसके नाबालिग बेटे से मारपीट की घटना को अंजाम देने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें गाली-गलौच और धमकी भरे शब्दों का भी उपयोग किया गया है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल के एंट्री गेट में काम करने वाली महिला कर्मी के साथ से मारपीट की गई। जब बीच-बचाव करने उसका पुत्र पहुंचा तो उसे भी पीटा गया। इस घटना को लेकर सिविल लाइन थाना रामपुर में शिकायत दर्ज कराने की जानकारी अपुष्ट तौर पर मिल रही है किन्तु थाना प्रभारी द्वारा फोन नहीं उठाने के कारण घटनाक्रम की वास्तविकता और दोनों पक्षों द्वारा की गई शिकायत के संंबंध में जानकारी अप्राप्त है। मामले को रफा-दफा कराने का भी प्रयास हो रहा है।
Leave a Reply