KORBA:20 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब, ब्लैकआउट,पानी की समस्या

0 विधायक-कलेक्टर को अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं

कोरबा-करतला। कोरबा जिले के करतला विद्युत वितरण केन्द्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहरचुंवा के आश्रित ग्राम दैहानभांठा में विगत 20 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव की महिलाओं ने बताया कि पीने के पानी के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। रात्रि के समय बच्चों पर जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा भी मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने बताया की भीषण गर्मी की वजह से सब हलाकन हैं।

0 16 जुलाई को सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

ग्रामीणों ने बिजली समस्या के निराकरण के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

0 बिजली विभाग के अधिकारी नहीं सुनते

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में कई बार अवगत कराया गया है परंतु सैकड़ों की संख्या में आबादी वाले इस इस गांव की परेशानी सुनने को कोई तैयार नहीं है। 20 दिनों से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर न लगाना बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता को दर्शाता है। इनका कहना है कि ट्रांसफार्मर खत्म हो गया है, जब आएगा तो लगाया जाएगा। ग्रामीणों की मानें तो केबल तार भी काफ़ी लंबे समय से बदला नहीं गया है जिसकी वजह से आए दिन ट्रांसफार्मर में समस्याएं आते रहती है। कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी अब तक नहीं की जा सकी है।

0 रामपुर विधायक को किया सूचित

ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने अपने क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया को भी मामले की जानकारी दी है परंतु अभी तक क्षेत्र की समस्या दूर नहीं हो सकी है। 20 दिनों से ग्रामीण बिना बिजली, पानी के परेशान हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *