0 4 किलोमीटर तक दौड़ी पुलिस, नजर आया ताला
कोरबा-पसान। जिले के पसान थाना क्षेत्र के ग्राम लैंगी में सनसनीखेज वारदात में कोटवार की हत्या कर दी गई। सरेराह हत्या से गांव में शोक मिश्रित सन्नाटा पसरा हुआ है। घटनास्थल से पुलिस को अहम सुराग मिला है। उसकी गिरफ्तारी जल्द कर लेने का दावा है।
ग्राम लैंगी में निवासरत रामदास महंत कोटवार था। गांव में उसका एक और मकान स्थित है, शुक्रवार शाम वह दूसरे घर गया था और वहां से बाईक चला कर वापस लौटते वक्त शाम करीब 7 बजे घर से कुछ दूर पहले धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई। बाइक गिरने की आवाज और बचाओ के शोर पर जब उस तरफ जाकर देखा तो ग्रामीणों के होश उड़ गए, कोटवार खून से लथपथ पड़ा था और सांसें उखड़ चुकी थी। हत्यारे ने इतनी निर्दयता से वार किया था कि पेट से आंत बाहर निकल आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए मुखबिर सक्रिय किए, तकनीकी मदद ली है। घटनास्थल या आसपास से पुलिस को कोई मर्डर वेपन नहीं मिला। बताया जा रहा है की घटनास्थल के पास ही एक तालाब है और माना जा रहा है कि उस तालाब में या कहीं और हथियार को फेंक दिया गया होगा।

पसान पुलिस ने गुत्थी सुलझाने के लिए अहम सहयोगी खोजी डॉग बाघा को भी घटनास्थल पर बुलाया। बाघा को देखने के लिए यहां ग्रामीण उमड़ पड़े थे। घटनास्थल पर मृतक के पास ही चप्पल बरामद हुई। बाघा घटनास्थल से सीधे दौड़ लगाते हुए करीब 4 किलोमीटर दूर जाकर एक घर के पास रुक गया लेकिन उक्त घर में ताला बन्द था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि इस घर में रहने वाला शख्स कल से नजर नहीं आया है जो मृतक का रिश्तेदार है। पुलिस को इस संदेही की तलाश है। गांव में चर्चा है कि विवाद की रंजिश में कोटवार को मारा गया है। फिलहाल संदेही अथवा आरोपी के पकड़े जाने से पहले कुछ कहना जल्दबाजी होगी।