PHE के ठेकेदार सड़क का किनारा खोद रहे,धसेंगे वाहन

कोरबा। पीएचई के ठेकेदारों की मनमानी बढ़ गई है। सड़क किनारे सोल्डर को पाइप बिछाने एक्सीवेटर से खोद रहे हैं। इससे बारिश में कीचड़ होने के साथ गड्ढा हो जाएगा। इसमें भारी वाहन सड़क से उतरते ही फंस जाएंगे।

यह तस्वीर कटघोरा से जटगा मार्ग के बिझंरा के पास की है। सड़क किनारे बारिश के समय खुदाई करने से परेशानी बढ़ जाएगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी से अनुमति भी नहीं ली गई है। इसी तरह कटघोरा बायपास पर भी सड़क किनारे को खोद दिया है। इसके बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

पाइपलाइन बिछाने का कोई मापदंड भी नहीं है। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता जीआर जांगड़े का कहना है कि पीएचई कार्यपालन अभियंता को खुदाई रोकने कहा है। इस संबंध में पत्र भी लिखेंगे। बारिश के समय सड़क किनारे खुदाई करना ठीक नहीं है।