SP अंकिता ने किया यातायात मार्गदर्शिका का विमोचन,सहयोगी सम्मानित किए गए

सक्ती। प्रदेश में सक्ती जिला नेशनल हाईवे क्रमांक- 49 पर स्थित है, सक्ती जिला में पावर प्लांट होने एवं सीमा पर रायगढ़ औद्योगिक जिला होने के कारण सक्ती जिले में यातायात का दबाव अधिक रहता है। इसके कारण आये दिन वाहन दुर्घटना होना आम बात हो गयी है। दुर्घटना में होने वाली जनहानि को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने सर्वप्रथम यातायात शाखा को सुदृढ़ बनाया एवं जिले में स्थित ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर आम जनता को इससे अवगत करवाया। यातायात पुलिस ने दुर्घटना में त्वरित मदद उपलब्ध हो सके, इसके लिए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले की चारों दिशाओं मे 500 यातायात मित्र बनवाये जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं मार्गदर्शन में आम जनता, छात्र-छात्राओं एवं युवा वर्ग में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज यातायात मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया। निरीक्षक वाय. एन. शर्मा (प्रभारी स्टेनो)द्वारा यातायात मार्गदर्शिका तैयार करने में सराहनीय योगदान देने हेतु आरक्षक किशन बरेठ, महेंद्र राठौर, महिला आरक्षक रूपा लहरे एवं आफसा परवीन को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *