0 हत्या के बाद मोहल्लेवालों से विवाद करता रहा युवक
जीपीएम। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिला के गौरेला में एक बेजुबान जानवर के साथ क्रूरतापूर्वक लाठी से पीट पीटकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है।
दरअसल गौरेला के मंगली बाजार की इस घटना में सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है की एक कुत्ता जो की एक घर के चबूतरे में सोया हुआ था, वहां का रहने वाला एक मोहसिन नामक युवक आया और सो रहे कुत्ते को मोटे डंडे से बेरहमी से पीटा और तब तक पीटते रहा जब तक की कुत्ते की मौत नहीं हो गई।
कुत्ते के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले पर कोई भी मोहसिन का विरोध करने का साहस नहीं जुटा पाया। इतना ही नहीं बेरहमी से कुत्ते की पिटाई करके हत्या करने के बाद युवक वही डंडा लिए चिल्लाता और धमकाता हुआ फिरता रहा, कुछ पड़ोसियों से उसका विवाद भी हुआ।बाद में मोहल्ले के लोगों ने जब गौरेला थाने में इसकी सूचना दी तो युवक पर bns की धारा 325 के तहत जुर्म कर विवेचना की जा रही है।
बताया जा रहा है कि युवक आए दिन मोहल्ले में इस प्रकार दहशत फैलाने का काम करता है और पूर्व में भी एक कुत्ते को मार चुका है।
Leave a Reply